Jharkhand Politics: रांची के `रनवे` पर सियासी `ड्रामा` | Hemant Soren
Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद कड़ाके की सर्दी में झारखंड का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. उनके पद छोड़ने के बाद से ही राजनीतिक तस्वीर पल पल बदल रही है. इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब रांची के रनवे से सियासी ड्रामे की तस्वीरें सामने आईं. जिसमें जेएमएम और गठबंधन के सभी विधायक एक विमान में सवार नजर आए.