JHARKHAND RAID: ओडिशा में IT रेड के बाद मिला करोड़ों का `कला खजाना` | Breaking
Thu, 07 Dec 2023-1:51 pm,
JHARKHAND RAID Breaking: झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. झारखंड के ओडिशा में IT रेड पड़ी है. छापेमारी में कल तक 50 करोड़ कैश मिला है. बता दें ज्यादा नोट से नोट गिनने वाली मशीन खराब हो गई. बता दें कि बोलांगीर, संबलपुर, रांची, लोहरदगा में भी IT रेड चल रही है.