Jhelum River Boat Collapse: नाव डूबने से हादसे में 4 की मौत, कई लापता
Jhelum River Boat Collapse: श्रीनगर के बटवाड़ा में झेलम नदी में एक नाव डूब गई है. जानकारी के मुताबिक नाव में नाबालिग सवार थे. जिनमें से 4 की मौत की खबर है. वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोग, एसडीआरएफ बचाव अभियान चला रहे हैं.