Jignesh Mevani PA Arrest: MLA जिग्नेश मेवाणी का PA गिरफ्तार
रुचिका कपूर Tue, 30 Apr 2024-3:35 pm,
Jignesh Mevani PA Arrest: अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो वायरल करने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम सतीश वणसोला और आरबी बारिया है. सतीश वणसोला विधायक जिग्नेश मेवाणी का पीए है. जबकि आरबी बारिया आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है.