JNU University Student Union Election 2024 Update: JNU छात्रसंघ चुनाव में ABVP को बढ़त
सोनम Mar 24, 2024, 20:33 PM IST JNU University Student Union Election 2024 Update: JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के पद को लेकर हुए चुनाव में फिलहाल चारों पद पर ABVP आगे चल रही है. अध्यक्ष पद के लिए ABVP के उमेश चंद अजमीरा आगे चल रहे हैं. उपाध्यक्ष के लिए ABVP की दीपिका ने बढ़त बनाया हुआ है. जनरल सेक्रेटरी पद के लिए ABVP के अर्जुन आनंद और सेक्रेटरी पद के लिए गोविंद डांगी आगे चल रहे हैं.