Joe Biden News: अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले से टकराई कार | America
Dec 18, 2023, 10:59 AM IST
Joe Biden Convoy Car Crash: बड़ी खबर आ रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले से एक कार टकरा गई. बता दें अभियान हेडक्वार्टर से बाइडेन निकल रहे थे. फिलहाल हादसे में बाइडेन और उनकी पत्नी सुरक्षित हैं. सुरक्षाकर्मियों ने बाइडेन को कार में बैठाया और सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने बाइडेन को घेरा.