BJP CM Face: CM फेस फाइनल?आधी रात नड्डा के घर से निकले शाह
Dec 08, 2023, 07:12 AM IST
BJP CM Face: बीजेपी ने तीन राज्यों शानदार जीत हासिल तो कर ली लेकिन अभी तक तीनों राज्यों में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इसका जवाब नहीं दे पाई है. आधी रात को जेपी नड्डा के घर से अमित शाह को निकलते हुए देखा गया. कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शाह नड्डा की बैठक हुई होगी.