मुख़्तार की मौत की न्यायिक जांच तेज़, बांदा जेलर और डिप्टी जेलर से पूछताछ
Apr 04, 2024, 12:37 PM IST
माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद जेल में न्यायिक जांच तेज़ हो गई है। इसे लेकर बांदा जेलर और डिप्टी जेलर से पूछताछ तेज़ कर दी गई है। इसके साथ ही मुख़्तार के बैरक की भी वीडियोग्राफी की गई है।