India Canada Tension: आंख मारकर फंस गए Justin Trudeau, वायरल हुई वीडियो!
Oct 06, 2023, 17:38 PM IST
India-Canada Tension: खालिस्तानियों के साथ हमदर्दी रखने वाले जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगाने के अलावा संसद में खड़े होकर स्पीकर के सामने ऐसी हरकत करते हुए दिखे जिसे लोग बचकाना हरकत और शर्मनाक कह रहे हैं स्पीकर को आँख मारी फिर जीभ निकाली अब कनाडा में ट्रोल हो रहे हैं भी ट्रूडो.