Justin Trudeau की भारत को धमकी बोले `हल्के में न ले भारत`
Sep 22, 2023, 07:34 AM IST
Justin Trudeau on Khalistan: जस्टिन ट्रूडो के तथ्यहीन आरोपों के बाद भारत सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही हैं. अब जस्टिन ट्रूडो के धमकी भरे बयान से भारत से भारत एक्शन मोड में है. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इस मुद्दे को 'हल्के में न ले भारत.