K9 Commandos: आतंकियों के सबसे बड़े दुश्मन K9 सुपर कमांडो, देखिए ये खास रिपोर्ट
Aug 19, 2023, 23:42 PM IST
भारतीय वायुसेना..यह शब्द सुनते ही आपके दिलो-दिमाग में जो तस्वीर उभरती है वो है लड़ाकू विमानों की, गरजते हुए हैलिकॉप्टर और देश की आसमानी सरहदों की हिफाजत के लिए जान न्योछावर करने को तैयार वायुवीरों की…मगर अगर हम कहें कि भारतीय वायुसेना के इस मिशन रक्षा में एक अहम भूमिका जानवरों की भी होती है तो शायद आपको भरोसा न हो...मगर यह सच है। भारतीय वायुसेना के वायु वीरों के साथ हिफाजत के मोर्चे से लेकर लड़ाई के मोर्चे पर एक अहम रोल है डॉग स्क्वाड का भी..कैसे? इस रिपोर्ट में देखिए भारतीय वायुसेना के K9 ट्रेनिंग स्कूल।