Kala Jatheri Wedding Update: शादी से पहले लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने लॉरेंश बिश्ननोई को लेकर किया एक खुलासा
Kala Jatheri Wedding Update: गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी शादी करने जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. वहीं, शादी से पहले अनुराधा चौधरी ने ज़ी न्यूज को इंटरव्यू दिया. जिसमें उसने लॉरेंश बिश्ननोई को लेकर एक खुलासा किया है.