PMO में कल्याण बनर्जी की `नो एंट्री`
Dec 20, 2023, 15:43 PM IST
Kalyan Banerjee PMO Entry Ban: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आज ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान कल्याण बनर्जी को पीएमओ में जाने से रोक लिया गया है।