Kangana Ranaut Breaking News: कंगना खुद को `शहंशाह` समझने लगीं!
Kangana Ranaut Breaking News: चुनावी माहौल चल रहा है वार- प्रतिवार किए जा रहे हैं। उम्मीदवार अपनी तरफ से जीत की हर कोशिश में जुटे हैं। जनसभाओं में वोटर्स को लुभाया जा रहा है। लेकिन कंगना रनौत ने वोटर्स को लुभाने के चक्कर में अपनी इतनी तारीफ कर दी कि अब वो ट्रोल होने लगीं।