Kanhaiya Kumar EXCLUSIVE Interview: झूठ की उम्र लंबी नहीं होती- कन्हैया कुमार
सोनम Apr 23, 2024, 17:48 PM IST Kanhaiya Kumar EXCLUSIVE Interview: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर पलटवार किया है. कन्हैया कुमार ने ज़ी न्यूज़ से कहा कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चाहे जो कहें, टुकड़े टुकड़े गैंग का मामला उनपर चिपकने वाला नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि झूठ की एक उम्र होती है. ये लंबे समय तक नहीं चलता है. कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री पर भी सवाल उठाए और पूछा कि PM मोदी रोजगार और महंगाई पर क्यों नहीं बोलते.