Rajasthan Congress Crisis: Kapil Sibal का बड़ा तंज, `Sachin Pilot का रुख कांग्रेस के लिए सिरदर्द`
Apr 10, 2023, 10:42 AM IST
राजस्थान कांग्रेस कलह एक बार फिर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कपिल सिब्बल ने सचिन पायलट को घेरते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि, 'सचिन पायलट का रुख राजस्थान कांग्रेस के लिए सिरदर्द है'. इस रिपोर्ट में सुनिए पूरा बयान।