Karanpur Election Result Live: राजस्थान में बीजेपी को झटका, श्रीकरणपुर सीट से कांग्रेस की जीत
Jan 08, 2024, 14:17 PM IST
राजस्थान में गंगानगर की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है. इसके साथ बीजेपी प्रत्याशी की करारी हार हुई है. कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने जीत दर्ज की है. बता दें बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हार मिली है. वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी की हार पर तंज़ कसा है. उन्होंने एक्स पर लिखा श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है. श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है. चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है.