Karnataka Election 2023 Opinion Poll: गेमचेंजर साबित होंगे मोदी, कर्नाटक में आने से बदलेगा माहौल?
Mar 29, 2023, 20:21 PM IST
कर्नाटक में में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे. ऐसे में ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. 31% लोगों ने कहा कि हां, मोदी गेमचेंजर साबित होंगे. 37% लोग इस सवाल के जवाब में थोड़ा सहमत दिखे. 32% लोगों ने कहा कि वो असहमत हैं.