Karnataka Election: खरगे के सांप वाले बयान पर PM का पलटवार- भगवान शंकर की शोभा
Apr 30, 2023, 15:38 PM IST
मल्लिकार्जुन खरगे के सांप वाले बयान पर पीएम मोदी ने निशाना साधा है. कांग्रेस मेरी तुलना सांप से कर रही है, लेकिन उसे ये नहीं पता कि भगवान शिव के गले में सांप उनकी शोभा होता है। मेरे लिए देश के लोग भगवान शिव के समान हैं