Karnataka hijab row: हिजाब से `बैन` हटा... `सियासत` शुरू
Dec 23, 2023, 11:30 AM IST
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कल हिजाब पर लगे बैन को हटाने के निर्देश दिए है. सीएम ने एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया. सिद्धारमैया ने कहा पोशाक और भोजन के चुनाव को व्यक्तिगत बताया. बीजेपी पर लगाया वर्ग विशेष से भेदभाव करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा बीजेपी के राज में सबका साथ, सबका विकास नहीं हो रहा है.