Karnataka hijab row: स्कूल-कॉलेज में हिजाब `बैन` खत्म | CM Siddaramaiah
Dec 23, 2023, 11:37 AM IST
कर्नाटक के स्कूलों-कॉलेजों में हिजाब पर लगा सरकारी प्रतिबंध खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसका ऐलान करते हुए सबको पहनने और खाने की आज़ादी देने का दावा किया. और बीजेपी को निशाने पर भी लिया. लेकिन बैन का फैसला पलटने के बाद हिजाब वाली सियासत फिर शुरू हो सकती है.