Karnataka New CM: DK Shivakumar को 70 से 75 विधायकों का साथ, CM बनाने की मांग पर अड़े समर्थक
May 15, 2023, 11:20 AM IST
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम पद के नाम को लेकर मंथन तेज़ है। इसी सिलसिले में कांग्रेस लगातार बैठकें कर रही है। आज डीके शिवकुमार का जन्म दिवस है। इस मौके पर आज सीएम पद है फैसला सुनाया जा सकता है। वहीं डीके को 70 से 75 विधायकों का साथ मिला है और CM बनाने की मांग पर अड़े हैं समर्थक।