Siddaramaiah Vs DK Shivakumar: दिल्ली में तय होगा Karnataka का नया CM, आलाकमान करेगा नाम का ऐलान
May 16, 2023, 09:03 AM IST
कर्नाटक के नए सीएम को लेकर दिल्ली में फैसला लिया जाएगा। सोमवार को इसी सिलसिले में सिद्दारमैया दिल्ली पहुंचे थे और आज डीके शिवकुमार की दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस आलाकमान कर्नाटक के नए सीएम के नाम का दिल्ली में ऐलान करेगी।