कर्नाटक पुलिस ने रु 5.60 करोड़ जब्त किए
Karnataka Police Seized Cash: खबर कर्नाटक से है. कर्नाटक में पुलिस को भारी कैश बरामद हुआ है. बता दें कि कर्नाटक के बेल्लारी से पुलिस ने एक शख्स के पास से 5.60 करोड़ रुपए कैश जब्त किए हैं। साथ ही 3 किलो सोना भी जब्त किया है। पुलिस को हवाला लेन-देन की आशंका है.