Ahmedabad ISIS Terrorist Arrest Update: श्रीलंका से आए आतंकी...समंदर से हथियार!
May 24, 2024, 08:19 AM IST
गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए ISIS के आतंकियों से पूछताछ लगातार जारी है। गुजरात ATS इंटरपोल की मदद से इन आतंकियों से हथियारों और मददगारों को लेकर पूछताछ कर रही हैं। बता दे कि हाल ही में अहमदाबाद से ISIS के चार आतंकवादी पकड़े गए हैं। देखिए ये रिपोर्ट।