Kasam Samvidhan Ki: 2024 का चुनाव इन मुद्दों पर होगा `सत्ता` से `घमासान`
Jun 29, 2023, 23:34 PM IST
UCC के काउंटर में कांग्रेस ने प्रिडेटर ड्रोन को मुद्दा बनाना चाहा, तो आज इसका भी जवाब आया। ..वो ये कि राफ़ेल की तरह कांग्रेस की प्रिडेटर पॉलिटिक्स भी हवा-हवाई है।चुनाव में UCC के आगे प्रिडेटर ड्रोन टिक पाएगा, इसमें शक़ है। मुद्दों की खोज के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने संगठन की झाड़-पोंछ भी शुरू कर दी है। चुनाव में कोई डेंट न लगे.. इसलिये छत्तीसगढ़ में 4 साल तरसाने के बाद टीएस सिंहदेव को एक झटके में डिप्टी सीएम बना दिया. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इस बड़े मुद्दे पर.