Kasam Samvidhan Ki: 95 प्रतिशत जांच विपक्ष के नेताओं पर- RJD प्रवक्ता
Apr 05, 2023, 23:26 PM IST
ED-CBI के दुरुपयोग पर आज सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष के 14 दलों की तरफ से याचिका दाखिल की थी. जिसके बाद अब मुख्य न्यायाधीश ने इसपर सुनवाई से इनकार कर दिया है. Kasam Samvidhan Ki शो में RJD प्रवक्ता ने कहा कि जिनसे राजनीतिक लड़ाई है. उन्हीं पर ED-CBI की छापेमारी हो रही है.