Kasam Samvidhan ki: AAP प्रवक्ता बोले-9 साल में पहली बार NDA को घटक दलों की याद आई
Aug 31, 2023, 21:52 PM IST
Kasam Samvidhan ki: ख़बर है कि मोदी सरकार समय से पहले लोकसभा भंग करा सकती है...समय से पहले विधानसभा चुनावों के साथ ही आम चुनाव करा सकती है। ...सरकार ने संसद का 5 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है..जिसमें 'एक देश-एक चुनाव' पर बिल लाने के साथ वक्त से पहले चुनाव में जाने का भी ऐलान हो सकता है।...सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का 5 दिन का विशेष सत्र बुलाया है। ये 17वीं संसद का आखिरी सत्र हो सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने भी हिंट दिया है कि उसे तैयारी के लिये एक महीना भी मिला तो काफ़ी है।