Kasam Samvidhan Ki: `टीपू की तलवार` पर कर्नाटक में बटेंगे वोट ?
May 04, 2023, 23:35 PM IST
भगवान श्रीराम के बाद अब राजनीतिक पार्टियां सियासत में बजरंगबली को भी ले आई है. कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन के चुनावी वादे के खिलाफ़ बीजेपी और बजरंग दल आज पूरे दिन सड़क पर रहे. दोनों ने कर्नाटक में जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया है. तो वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. Kasam Samvidhan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.