Kasam Samvidhan Ki: मोदी-पवार पर एंकर ने पूछा सवाल..NCP प्रवक्ता की छूटी हंसी
Aug 01, 2023, 22:24 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी लोकमान्य तिलक पुरस्कार लेने पुणे पहुंचे तो शिवसेना और कांग्रेस ने प्रदर्शन की तैयारी की हुई थी। नोट करें कि इसमें शरद पवार की NCP नहीं थी। खैर मोदी पुरस्कार लेने मंच पर पहुंचे। ..शरद पवार ने बड़ी आत्मीयता से उन्होंने मोदी का स्वागत किया। इसके बाद भाषण में मोदी की तारीफ़ की। कहा कि मोदी के दौर में देश का मान बढ़ा है। शिवाजी का भी ज़िक्र किया।