Kasam Samvidhan Ki: भारत विरोधी टूलकिट...PM Modi ने कर दी रगड़ाई
Jun 23, 2023, 22:32 PM IST
PM Modi ने कल रात (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ जॉइन्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें पीएम मोदी से एक विदेशी पत्रकार ने एजेंडा बेस्ड सवाल किया था. इस सवाल में भारतीय लोकतंत्र, मुसलमान और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े सवाल किए गए थे. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकार को करारा जवाब दिया. पीएम ने कहा भारत एक लोकतंत्र है और जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है, भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है. Kasam Samvidhan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.