Kasam Samvidhan Ki: मोदी विरोधी मेला...या पहले ही खेला ?
May 23, 2023, 23:59 PM IST
दिल्ली सरकार से उसके ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार वापस लेने वाले अध्यादेश के खिलाफ़ सीएम केजरीवाल को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का साथ मिला है. दोनों ने टाइअप किया है...और ऐलान किया है कि इस अध्यादेश को संसद में रोकेंगे. लोकसभा में तो सरकार के पास बहुमत है, तो फिर कैसे रोकेंगे? Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.