Kasam Samvidhan Ki: 24 में गठबंधन चलेगा या `गारंटी`?
Feb 26, 2024, 21:56 PM IST
Kasam Samvidhan Ki: रथ और यात्राएं बीजेपी को बहुत सूट करती हैं। 90 के दशक में आडवाणी की अयोध्या रथयात्रा..उसके बाद मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा। संयोग है कि दोनों यात्राओं के डायरेक्टर मोदी थे। 24 के चुनाव में अब एक और रथ चल पड़ा है. मोदी की गारंटी वाले इस रथ को रवाना करके बीजेपी ने आज से अपना मेगा कैंपेन शुरू कर दिया। संकल्प पत्र के सुझाव लेने के बहाने बीजेपी फिर पूरे देश में डोर-टू डोर चल पड़ी है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज भी दो कार्यक्रमों में देश को मोदी की गारंटी दी। 400 पार का दावा दोहराया और 'आएगा तो मोदी ही' वाले कॉन्फिडेंस के साथ तीसरे टर्म का प्लान भी बताया।