Kasam Samvidhan Ki: हर CM एक `समीकरण` है!
Dec 13, 2023, 02:54 AM IST
राजस्थान के सीएम चेहरे भजनलाल शर्मा तो पहली बार के विधायक हैं. वहीं एमपी के मोहन यादव तीसरी बार विधायक बने हैं. इन तीनों में से छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय ही चार बार सांसद, दो बार विधायक, दो बार प्रदेश अध्यक्ष और एक बार केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव-2024 से पहले उत्तर भारत के तीनों राज्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी नेताओं के मुख्यमंत्री बनाए जाने से भाजपा और संघ के रिश्ते को लेकर अब कोई सवाल भी नहीं उठ रहा है. वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए सोशल इंजीनियरिंग की बिसात भी संघ के सुझाव पर ही बिछाए जाने की बात फाइनल हो गई है.