Kasam Samvidhan Ki: BJP प्रवक्ता का लेफ्ट नेता पर हमला, बोले आप गिरफ्तार होंगे
Apr 19, 2023, 23:37 PM IST
अतीक अहमद की मौत के बाद से उसकी पत्नी शाइस्ता फरार है. शाइस्ता रियल स्टेट की कारोबारी भी है. अतीक अहमद का काला कारोबार उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक है. Kasam Samvidhan Ki में बीजेपी प्रवक्ता ने लेफ्ट के नेता से कहा कि आप जेल जाने की तैयारी कर लें.