Kasam Samvidhan Ki: अतीक का राज ना खुले, अखिलेश यादव इसके लिए प्रयासरत हैं -BJP प्रवक्ता
Apr 18, 2023, 23:10 PM IST
बहस उसी अतीक अहमद पर है जिसमें कोई माफ़िया देख रहा है तो किसी को सिर्फ़ मुसलमान दिखाई दे रहा है. इस बहस में इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर हर चीज़ को मज़हबी चश्मे से देखने की ज़रूरत क्यों है?