Kasam Samvidhan Ki: मोदी की गारंटी ने सब उल्टा कर दिया!
Dec 05, 2023, 01:54 AM IST
2 नवंबर को नीतीश कुमार ने पटना में कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की कोई चिंता ही नहीं है, उसे तो सिर्फ़ अपनी पड़ी है।...फ़ाइनली, 3 राज्यों में हारने के बाद आज कांग्रेस को चिंता हुई। उसने ऐलान किया कि 6 दिसंबर को इंडिया अलायंस की चौथी बैठक रखी गई है। ..सहयोगी दलों को कहा कि आइये..पधारिये..बैठकर डिसाइड करें कि 24 में क्या करना है, ब्रांड मोदी और मोदी गारंटी से कैसे-कैसे निपटना है। लेकिन गठबंधन का मौसम थोड़ा बदला हुआ दिख रहा है। ममता बनर्जी ने मीटिंग में आने से मना कर दिया है। कहा है कि उनके पहले से कुछ फिक्स शेड्यूल हैं। अखिलेश यादव एमपी में सीटें न मिलने से भरे बैठे हैं, और कल से कांग्रेस को अहंकारी बोलकर बराबर नमक डाल रहे हैं। नीतीश की पार्टी का भी बयान आया है। कांग्रेस और राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर उसके मन का भाव "अब तो सोचना पड़ेगा"..वाला है। उमर अब्दुल्ला कल ही कह चुके हैं कि कांग्रेस को सहयोगियों की ज़रा भी कद्र नहीं है तो फिर इंडिया अलायंस का फ्यूचर समझ ही जाओ।