Kasam Samvidhan Ki: अंग्रेजों का क़ानून बदल जाएगा! फिर भी ओवैसी क्यों हैं खफा?
Aug 11, 2023, 23:40 PM IST
बहुत जल्द देश में अंग्रेजों के बनाये 3 बड़े क़ानून खत्म हो जाएंगे और हमारे अपने, भारत के बनाए तीन नए संशोधित क़ानून लागू होंगे..इसका मतलब ये हुआ कि IPC यानि इंडियन पीनल कोड...CRPC यानि क्रिमिनल प्रोसीजर कोड और तीसरा इंडियन एविडेंस कोड.. ये तीनों पुराने कानून खत्म हो जाएंगे और इनकी जगह भारत सरकार के बनाए तीन संशोधित कानून प्रभावी होंगे...इसके लिए आज गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन विधेयक पेश किये.