Kasam Samvidhan Ki: `सपा सरकार में आतंकवादियों पर से मुकदमा वापस लिया गया था`
May 02, 2023, 23:28 PM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में थे. जहां उन्होंने बिना नाम लिये ही अतीक-अशरफ औ असद पर बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न किसी के अत्याचार को स्वीकार ही करती है.