Kasam Samvidhan Ki: Congress में तो महिलाओं को टंच माल बोलने का चरित्र है- BJP
Mar 31, 2023, 22:05 PM IST
नए संसद भवन को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर पैसों की बर्बादी वाला आरोप लगा दिया है. जयराम रमेश ने पीएम मोदी को इशारों ही इशारों में तानाशाह बता दिया है. Kasam Samvidhan Ki शो में BJP प्रवक्ता ने कहा कि Congress में तो महिलाओं को टंच माल बोलने का चरित्र है.