Kasam Samvidhan Ki: रामकाज में `सनातनी` दोष?
सोनम Jan 12, 2024, 02:36 AM IST इन दिनों घर-घर में राम मंदिर की चर्चा हो रही है । प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा हो रही है. 22 जनवरी की उस तारीख का जितना इंतजार आपको है...उतना ही इंतजार हमें भी है...। वो तारीख जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी...। वो तारीख जब एक बार फिर भगवान श्री राम टेंट से निकलकर मंदिर में विराजमान हो जाएंगे...। ये सब होगा उनकी 'प्राण प्रतिष्ठा' के साथ..कांग्रेस ने 22 जनवरी के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ..इस घोषणा के बाद बीजेपी भी फ्रंट फुट पर आ गई है.