Kasam Samvidhan Ki: कांग्रेस प्रवक्ता ने PM मोदी को बताया, `आजाद इंडिया के सबसे डरपोक प्रधानमंत्री`
Jul 26, 2023, 23:33 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में रीडेवलप किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर यानि IECC का उद्घाटन कर रहे हैं। इस कन्वेंशन सेंटर में 9 से 10 सितंबर तक 18वीं G-20 बैठक होगी । जिसमें हिस्सा लेने दुनिया के सबसे प्रभावशाली गलोबल लीडर्स पहुंचेंगे. इससे देश को आधुनिक सुविधाओं और शानदार वास्तुशिल्प वाला कॉम्प्लेक्स सौंपा जा रहा है । सरकारी एजेंसी इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन यानी ITPO का यह कॉम्प्लेक्स 123 एकड़ में फैला है। IECC दुनिया के लीडिंग एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर्स में से एक है। यह कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा मीटिंग्स..इंसेंटिव..कांफ्रेंस और एग्जीबिशन सेंटर है।