Kasam Samvidhan Ki: Congress प्रवक्ता बोले-दीवार पर से तस्वीर हटाकर इतिहास नहीं बदल सकते
Jun 16, 2023, 22:32 PM IST
Kasam Samvidhan Ki: कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि पंडित नेहरु कहते थे कि दीवार पर लगी तस्वीर हटाकर इतिहास नहीं बदल सकते। कांग्रेस की विचारधारा है कि उसने एम्स बनाया, आईआईटी बनाए, भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर बनाया।