Kasam Samvidhan Ki: कांग्रेस प्रवक्ता बोले-जेटली कहते थे संसद नहीं चलने देना भी वेपन है
Dec 19, 2023, 00:24 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: संसद सुरक्षा उल्लंघन में 92 सांसद निलंबित: अब तक कुल 92 सांसदों को संसद से निलंबित किया जा चुका है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लौढ़े ने कहा कि अरुण जेटली कहते थे संसद नहीं चलने देना भी विपक्ष का वेपन है।