Kasam Samvidhan Ki: गुजरात में तूफान की तबाही ! हवा की चली तेज रफ्तार..
Jun 16, 2023, 08:32 AM IST
पूरे देश की नजर इस समय बिपरजॉय तूफान पर बनी हुई है. केंद्र सरकार से लेकर फोर्स तक सब नज़र बनाए हुए हैं. खुद गृह मंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए हैं. तूफान के चलते शाह ने अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है. वे दिल्ली में अपने आवास पर एनडीआरएफ व गृह मंत्रालय के अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.