Kasam Samvidhan Ki: `सीमा हैदर की जान को खतरा! भारत में रहने दो मत भेजो पाकिस्तान`
Jul 21, 2023, 23:40 PM IST
अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान से दो देशों की सीमा लांघते हुए भारत आई है। ...लेकिन अब शक़ के दायरे में है। ..यूपी एटीएस सीमा से लंबी पूछताछ कर चुकी है। उसके जासूस होने के अभी तक कोई सबूत नहीं मिल हैं। ..लेकिन फिर भी शक़ है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। ..यूपी ATS की पूछताछ के बाद सीमा ने पहला इंटरव्यू आज ज़ी न्यूज़ को दिया। उसकी इश्क की और बेचारगी की कहानी हमने सुनी, लेकिन उसमें कई जगह झोल भी दिखा..