Kasam Samvidhan Ki: दीपक चौरसिया ने लगाई दानिश कुरैशी की क्लास!
Nov 28, 2023, 02:45 AM IST
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि 2024 चुनाव से पहले सीएए यानि नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियम कायदे कानून बन जाएंगे. केंद्रीय मंत्री टेनी के बयान का सारांश ये माना जा सकता है कि 2024 चुनाव से पहले देश में CAA लागू हो सकता है.अब बयान आया तो घमासान तो तय था.कांग्रेस से लेकर मुस्लिम धर्म के झंडाबरदारों ने विरोधों के बाणों की झड़ी लगा दी. कांग्रेस कह रही है CAA को लेकर सरकार की नीयत पर शक है.