Kasam Samvidhan Ki: दीपक चौरसिया का इस्लामिक स्कॉलर से तगड़ा सवाल, आपने कभी कहा शाइस्ता सरेंडर कर दे?
May 03, 2023, 00:24 AM IST
यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिये आज प्रचार खत्म हो गया. योगी आदित्यनाथ अपने भाषण में कहा कि ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न किसी के अत्याचार को स्वीकार ही करती है. ये सबका हिसाब बराबर करके रख देती है. Kasam Samvidhan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.