Kasam Samvidhan ki: Deepak Chaurasia का अनुराग पर तंज-अनुराग के बाद भगवान ने खांचा छोड़ दिया
Aug 31, 2023, 21:42 PM IST
पीएम मोदी कभी लालक़िले से तो कभी संसद में इसका संकल्प दोहराते रहे हैं। कह चुके हैं कि इसपर चर्चा हो, इसे टाला न जाए। लॉ कमीशन वन नेशन-वन इलेक्शन पर पार्टियों से पहले ही राय ले चुका हैं। इंडिया अलायंस के आज जो पार्टनर हैं, उनकी राय भी बंटी हुई थी। सरकार फ़ैसले की ओर बढ़ती है तो इसका मतलब हुआ कि वो चुनाव के लिये तैयार है?..लेकिन सवाल INDIA अलायंस का है कि क्या वो तैयार है?..क्योंकि ना तो उसके चेयरमैन और कन्वीनर तय हो पाए हैं, ना ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का पता है।