Kasam Samvidhan Ki: Devkinandan Thakur Ji बोले-डॉयलाग लिखने वालों की सोच धर्म से नहीं जुड़ी हुई है
Jun 21, 2023, 00:57 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: आदिपुरुष को लेकर देश में विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पक्ष या विपक्षा चारों तरफ से फिल्म का विरोध हो रहा है। फिल्म के डॉयलाग को रामायण के तथ्यों के साथ हुई छेड़छाड़ पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी ने कहा कि डॉयलाग लिखने वालों की सोच धर्म से नहीं जुड़ी हुई है, ना ही वो हनुमान जी के ज्ञान को जानते हैं। आप नहीं जानते हो आपको उनपर नहीं लिखना चाहिए।